दिल्ली-NCRबिज़नेसशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
भारतीय उद्यमिता उत्सव 2024: दिल्ली में लगेगा Entrepreneurship के सफलता की कहानियों का मेला
भारतीय उद्यमियों की प्रेरक यात्राओं को सामने लाना और स्टार्टअप की सफल कथाओं से युवाओं को प्रोत्साहित करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के प्रगति मैदान में 2 मार्च को ‘भारतीय उद्यमिता उत्सव 2024’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि उपस्थित होंगे। इस उत्सव में मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा भी संबोधित करेंगे।
अखिल भारतीय सह समन्वयक जितेंद्र गुप्त व समाधान ग्रुप के अध्यक्ष सीए मुकेश शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के सहयोग से आयोजित इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है लोगों को उद्यमिता के महत्व को समझाना और उसे प्रोत्साहित करना है। इसके दौरान उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे, पहले सत्र में ‘उद्यमिता की नींव’ पर फोकस होगा। जिसमें कृषि, फूड प्रोसेसिंग, सर्विसेस, रियल स्टेट व अन्य क्षेत्रों पर चर्चा होगी। जबकि दूसरे सत्र में ‘उद्यमिता का भविष्य’ पर चर्चा होगी। स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग, महिला उद्यमी, सामाजिक उद्यम और शिक्षा पर चर्चा होगी। इसके साथ ही विभिन्न व्यवसायों से जुड़े उत्कृष्ट उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। भारतीय उद्यमियों की प्रेरक यात्राओं को सामने लाना और स्टार्टअप की सफल कथाओं से युवाओं को प्रोत्साहित करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/pm-surya-ghar-free-electricity-scheme-beginning-of-indias-energy-revolution/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।