IND vs SL: दूसरे टी20 मैच में बारिश डाल सकती है खलल, धर्मशाला में मैच आज
टीम इंडिया की सीरीज सील करने पर रहेगी नजर
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच T20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले जाने हैं। आज दूसरा टी20 है लेकिन इसके रोमांच पर पानी फिर सकता है क्योंकि, वहां का मौसम एक बार फिर से फैंस को निराश करने के मूड में है। वेदर रिपोर्ट (Weather Report) के अनुसार, मुकाबले के दौरान बारिश मैच में खलल डाल सकती है।श्रीलंका से 3 टी20 की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है, लखनऊ में खेला पहला टी20 उसने 62 रन से जीता था। ऐसे में धर्मशाला में टीम इंडिया की नजर सीरीज सील करने पर रहेगी, लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब बारिश नहीं होगी और मुकाबला होगा।
पिछले दो मुकाबले में हुई बारिश
इससे पहले सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मुकाबला और मार्च 2020 में प्रोटियाज टीम के ही खिलाफ खेला जाने वाला वनडे मुकाबला बारिश में धुल गया था, उन दोनों मुकाबलों में हालत इतनी बुरी थी की टॉस भी नहीं हो सका था।
धर्मशाला में भारत के आंकड़ेख़ास नहीं
भारतीय टीम धर्मशाला में आज 7वीं बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी इससे पहले खेले 6 मुकाबले में उसके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं, उसने 3 जीते और 3 हारे हैं। वहीं क्रिकेट के फटाफट यानी टी20 फॉर्मेट में तो उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, भारत ने इससे पहले धर्मशाला में सिर्फ एक टी20 खेला है साल 2015 में खेले उस टी20 मेें साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को हरा दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में भारत आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगा इससे पहले साल 2017 में दोनों टीमों के बीच एक वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने बड़ी आसानी से जीत लिया था उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 112 रन पर समेट दिया था। Read More:आलिया भट्ट की गंगूबाई ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई मोटी कमाई
हो सकते हैं बड़े बदलाव
संभावना है कि रोहित शर्मा लखनऊ में फतह हासिल करने वाली एकादश के साथ ही मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में कलाई की चोट की वजह से पहले टी20 से बाहर होने वाले रुतुराज गायकवाड़ को तीसरे मैच का इंतजार करना होगा। वहीं युवा रवि बिश्नोई को भी बेंच पर इस मैच में बैठना पड़ेगा। क्योंकि पहले मैच में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में वो टीम में बने रह सकते हैं। सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया तीसरे मैच में बड़े बदलाव के साथ निश्चित तौर पर उतरेगी, इसके लिए उसे पहले दूसरा टी20 अपने नाम करना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11 ये हो सकता हैं-
रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर,दीपक हुड्डा(डेब्यू),हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल