देश (National)राजनीति
Trending

Statue of Knowledge: महाराष्ट्र के लातूर में डॉ. अम्बेडकर की 70 फुट प्रतिमा का अनावरण, जाने क्या है खास

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. डॉ. अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर भारत के पहले विधी(कानुन) मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जो कि महाराष्ट्र के लातूर  स्थित ‘स्टेच्यु ऑफ नॉलेज’ का अनावरण हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और राज्यमंत्री संजय बनसोडे की मौजूदगी में बुधवार को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती की पूर्वसंध्या पर लातूर (महाराष्ट्र) में स्टील से बनी 70 फुट ऊंची प्रतिकृति ‘’स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’’ का अनावरण हुआ।

राज्यमंत्री बनसोडे द्वारा डा. अम्‍बेडकर पर लिखित ‘’ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’’ पुस्‍तक का विमोचन भी किया गया।सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से सही अर्थों में लोकतान्त्रिक मूल्यों की नींव रखी थी। उनका मानना था कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में वहां के समाज का राष्ट्र के सम्बन्ध में सुख-दु:ख, यश-अपयश के प्रति विचार एक ही जैसा होना चाहिए। इसलिए हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र का रक्षक है। Read More:महंगाई की मार – महिंद्रा ने बढ़ाए वाहनों के दाम, जानें कितनी महंगी गाड़िया

लातूर के सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने बताया कि मेरे मन में विचार आया था कि गृह जनपद लातूर में बाबासाहब की ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया जाए।  इसको मूर्त रूप देने के लिए जी जान लगाकर जुट गए। महाराष्ट्र में बाबासाहब की पहली 70 फीट ऊंची प्रतिकृति ‘स्टैच्यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण उनके जन्मदिवस के अवसर पर 13 अप्रैल 2022 को लातूर के भारतरत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी पार्क में किया जा रहा है। उन्होंने उनकी प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’ रखा है। उन्होंने कहा कि इससे देश की भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close