काम की खबर (Utility News)बिज़नेसयुवागिरी

Investment Plans: अगर आप करना चाहते है निवेश, तो ये है आपके लिए बेहतर प्लांस

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. आज के दौर निवेश के लिए कई सारे प्लांस है। कई तरह के प्रपंच है जिसमें आम आदमी आसानी से जागरुकता के अभाव में धोखेबाजी का शिकार हो जाता है। जिसके लिए जागरुकता व सही निवेश योजना आपका बेहद जरुरी है।

युवाओं में क्रिप्टो करेंसी को लेकर काफी क्रेज़ है। लेकिन इस प्रकार की करेंसी का कोई आधार नहीं है। हाल ही में इसका ताजा उदाहरण हमें लुना नामक क्रिप्टो करेंसी के रुप में देखने  मिला । जो मात्र 24 घंटे में 99 फिसदी गिरावट के साथ अर्श से फर्श पर आ गई। जिसके बाद बियांस नामक क्रिप्टो एक्सचेंज एजेंसी ने इसके साथ हुए करार को निलंबित कर दिया । Read More: क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट में लुना ने किया कंगाल, लुुट गए लालची निवेशकों के पैसे

शेयरों में निवेश
हर किसी के लिए शेयरों में सीधे निवेश करना आसान नहीं है। इसमें रिटर्न की कोई गारंटी भी नहीं है। सही शेयरों का चुनाव मुश्किल काम है, इसके साथ ही शेयर की सही समय पर खरीदारी और सटीक वक्त पर निकलना महत्वपूर्ण है। निवेश के अन्य विकल्पों की तुलना में शेयर में लंबी अवधि में रिटर्न देने की क्षमता सबसे अधिक होती है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड की यह कैटेगरी शेयरों में निवेश से ही रिटर्न कमाती है। सेबी के निर्देश के मुताबिक जो म्यूचुअल फंड स्कीम अपने फंड का 65% शेयरों में निवेश करती है, वह इक्विटी म्यूचुअल फंड कहलाती है। इसमें एक फंड मैनेजर होता है जो पर्याप्त रिसर्च के बाद निवेश के लायक शेयर चुनता है और उसमें निवेश करता है।

नेशनल पेंशन सिस्टम
नेशनल पेंशन सिस्टम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में अच्छा रहा है।  बहुत कम फीस स्ट्रक्चर भी इसे निवेश का आकर्षक विकल्प बनाता है। बाजार से जुड़े उत्पादों में देश में यह सबसे कम खर्च वाला प्रोडक्ट है।  निकासी संबंधी नियमों में बदलाव और अतिरिक्त टैक्स-छूट की वजह से भी यह निवेशक की पसंद में शामिल हो गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close