युवागिरीहेल्थ/फूड
Trending

Fitness: फिटनेस बैंड को जरूरत से ज्यादा फॉलो करना हो सकता है जानलेवा, जानिए जरूरी बातें

कुछ ऐसी हेल्थ कंडीशन होती है, जिसमें बहुत ज्यादा वॉक करने से बचना चाहिए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  आज कल युवाओं बूजु़र्गों या बच्चों में टेक्नालॉजी का उपयोग बहूत से बढ़ रहा है। सभी आधुनिकता के दौर में कदम से कदम बढ़ा रहे है। साथ ही फिटनेस बैंड वॉच का चलन तेजी से बढ़ा है। ज्यादातर लोगों की कलाई पर यह फिटनेस बैंड दिखाई पड़ता है, जो हार्टबीट से लेकर स्टेप्स तक बताता है। लोग इस घड़ी को इसलिए भी पसंद करते हैं, ताकि अपनी रोजमर्रा की गतिविधीयों पर नजर बनाएं रख सकें। फिटनेस को लेकर शुरू हुए इस क्रेज के बीच कई लोग हर दिन 10,000 स्टेप्स पूरे करने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन हर किसी के लिए इस लक्ष्य को पूरा करना जरूरी नहीं होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ ऐसी हेल्थ कंडीशन होती है, जिसमें बहुत ज्यादा वॉक करने से बचना चाहिए।

किस स्थिति में वाल्क करना बेहतर

वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है। शरीर एक्टिव रहता है और मोटापे जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। इसी वजह से लोग ऐसे रिस्ट बैंड पहनते हैं, जो हर दिन हमें तय लक्ष्य तक पहुंचने और नए टारगेट बनाने को उत्साहित करते हैं। लेकिन दिल से जुड़ी कई बीमारियां ऐसी हैं, जिसमें हमें बहुत ज्यादा चलने की मनाही होती है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, न्यूरोलॉजिकल कंडीशन, लंग फाइब्रोसिस और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं में अधिक चलना सेहत को हानिकारक हो सकता है।

ये है सर्वे और वॉक से जुड़ी रिपोर्ट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए रोजाना 6000-8000 स्टेप्स चलना भी काफी है। खुद को फिट रखने के लिए हर दिन 10,000 स्टेप्स ही चला जाए, ऐसा जरूरी नहीं। यह दावा है ‘द लेंसेट’ का। अगर अब तक आपका भी ध्यान सिर्फ डेली के स्टेप्स टारगेट पूरा करने की ओर होता था, तो अब थोड़ा संभलने की जरूरत है। Read More: माधुरी दीक्षित ने ‘राजू पंजाबी’ को दिया बढ़ती लोकप्रियता का अवॉर्ड

ज्यादा चल लिए, तो किन परेशानियों से होगा सामना?

चलने के दौरान एक ही जगह की मसल्स पर बार-बार जोर पड़ता है। ऐसे में उस मसल्स के आसपास किसी पुरानी चोट का दर्द दोबारा शुरू हो सकता है। इसके अलावा लगातार चलते रहने की वजह से घुटनों और एड़ी के जोड़ पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से हड्डियों से जुड़ी नई समस्याएं शुरू हो सकती हैं। मसल्स में सूजन, दर्द, जॉइंट पेन, लोअर बैक पेन जैसी समस्याएं भी ज्यादा चलने की वजह से शुरू हो सकती है।

इन लोगों को बहुत ज्यादा वॉक करने से बचना चाहिए?

ऐसे लोग जिन्हें हार्ट अटैक आ चुका हो, जिसकी हार्ट रेट एबनॉर्मल (अरिद्मिया), डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी, ब्रेन स्ट्रोक या कभी पैरालिसिस की समस्या हुई हो, ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा वॉक करने से बचना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह लिए अपने हिसाब से टारगेट सेट कर हर दिन चलना उनकी सेहत के लिए कई मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close