ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)

Honda City e:HEV: Honda ने लॉन्च की भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, कीमत जान चौक जाएंगे आप

City e:HEV हाइब्रिड का ग्राहक बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे। कार की कीमत की बात करें तो मात्र 15 लाख से 19 लाख रुपए रखी गई है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

होंडा ने भारतीय बाजार में एक नई कार Honda City e:HEV को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें City e:HEV हाइब्रिड एक शानदार कार है जिसका ग्राहक बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे। वहीं कीमत की बात करें तो मात्र 19 लाख रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में…

Honda City e:HEV की कीमत

बात करें कीमत की तो Honda City e: HEV की शोरूम की कीमत 19.49 लाख रुपए है। वहीं स्टैंडर्ड City ZX CVT की कीमत मात्र 15.03 लाख रुपए है।   Read More.Hyundai Creta Knight Edition: हुंडई की नई कार लॉन्च , जानें कीमत से लेकर इसके फीचर्स भी

Honda City e:HEV की फीचर

बेसिक फीचर की बात करें तो कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
वहीं सामान्य पेट्रोल से चलने वाली City ZX CVT 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें एक यूनिक Atkinson Cycle 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।
वहीं पावर की बात करें तो 2000 Rpm की पीक एफिशिएंशी पर 126hp की पावर और 253 NM का टार्क जनरेट करता है।

Honda City Hybrid Unveiled: होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में पेश, ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू, अगले महीने से डिलीवरी की उम्मीद | The Financial Express

Honda City e:HEV की डिजाइन

Honda के इस नई कार में होंडा का ब्लू आउटलाइन, एक टेलगेट-माउंटेड e:HEV बैज, नई फॉग लाइट गार्निश, रियर बंपर पर अपडेटेड डिफ्यूजर डिजाइन और एक बूट लिड स्पॉइलर दिया गया है। वहीं इंटीरियर में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close