देश (National)धर्म/समाजराजनीति

Qutub Minar News: आखिर क्यों हिंदु संगठन चाहते है कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ, जाने पूरा मामला

युनाईटेड हिन्दु फ्रंट ने कुतुब मीनार के आगे हनुमान चालिसा का पाठ, 44 लोग हिरासत में

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. भारत में लगातार सांप्रदायिकता बढ़ रही है। तरह तरह के हिंदु संगठन मुस्लिम संप्रदाय के रीति रिवाज पर सवाल खड़े करते रहे है। कभी उनके पोषाक पर तो कभी खानपान पर । ऐसे संगठन लगतार सांप्रदायिकता को बढ़ाने का काम कर रहे है। हाल ही में इन संगठनो ने कुतुब मीनार को निशाने पर लिया है व इस धरोहर को विष्णु स्तंभ होने का दावा किया है।

कुतुब मीनार का विष्णु स्तंभ होने का दावा

इंन संगठनो का दावा है  कि कुतुब मीनार विष्णु स्तम्भ है। इसे राजा विक्रमादित्य ने बनाया था, लेकिन बाद में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका श्रेय लेने का दावा किया। इस परिसर में 27 मंदिर थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। इन सबके प्रमाण उपलब्ध हैं। उन्होंने मांग की कि कुतुब मीनार को विष्णु स्तम्भ कहा जाए। सभी मूर्तियों को एक जगह रखा जाए और पूजा करने का अधिकार दिया जाए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया है। Read More: इसी साल लिस्ट हुई अदानी विल्मर के शेयर में लगातार गिरावट, अब निवेशक ये कर बचे नुकसान से

बगैर अनुमति प्रदर्शन कर रहे लोग हिरासत में 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि कुतुब मीनार के प्रांगण में विभिन्न हिंदु संगठन के लोगो को हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी।  पाठ करने के लिए यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना के 50 लोग कुतुब मीनार परिसर पहुंचे थे। पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में ले लिया था। सभी के खिलाफ 65 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि देर शाम सभी को छोड़ दिया।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close