29th April Movie Release: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अजय और टाइगर की फिल्में, जानें किसमें कितना दम
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मुंबई. अप्रैल के आखिरी वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। कल यानि 29 को सिनेमाघरों में एक तरफ अजय देवगन की रनवे 34 (Runway 34) दर्शकों को रोमांचित करेगी। वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हिरोपंती 2 (Heropanti2) अजय को टक्कर देने मैदान में होगी। देखने की बात यह है कि किसकी फिल्म पहले बाजी मारेगी।
जमकर हो रहा फिल्मों का प्रमोशन
दोनो ही फिल्मों के कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। हिरोपंती 2 के हिरो टाइगर श्रॉफ और उनकी को-स्टार तारा सुतारिया लगातार मंदिर-मस्जिदों में अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नतें मांग रहे है। टाइगर तो यहा भी नहीं रुक रहे वह सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर्स के साथ कोलेेब कर के अपनी फिल्म हिरोपंती 2 का प्रमोशन कर रहे है। देखे वीडियों
राजीव हरिओम भाटिया एका अक्षय कुमार अजय को उनकी फिल्म के लिए दी बधाई, उसके बाद अजय अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट किया।
Thank you, Akshay for this morning! The team of #Runway34 is grateful to you for all the encouragement 🙏 https://t.co/a58leRQMH2
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 28, 2022
दोनो फिल्मों के प्रमोशन की तैय्यारी तो जमकर हूई है वही गौरतलब है कि दोनो में किसकी फिल्में ऑडियंस को बांधे रखेगा। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा होगा यह तो कल ही पता चलेगा।
रनवे 34 में है यह सितारे
इस फिल्म की कहानी थ्रिल भरी, ड्रामेटिक, कोर्टरूम ड्रामा, बेहतर डायरेक्शन वाली फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन व रकुल प्रीत सिंह है। इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही है कि यह दर्शकों का पैसा वसुल करेगी।
हिरोपंती 2 में भी टाइगर श्रॉफ के तारा सुतारिया नजर आएंगी। हिरोपंती 1 ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी, देखने की बात ये है कि हिरोपंती 2 दर्शकों का दिल जितने में कामयाब होगी या नही।