मनोरंजन (Entertainment)
Trending

29th April Movie Release: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अजय और टाइगर की फिल्में, जानें किसमें कितना दम

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मुंबई. अप्रैल के आखिरी वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। कल यानि 29  को सिनेमाघरों में एक तरफ अजय देवगन की रनवे 34 (Runway 34) दर्शकों को रोमांचित करेगी। वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हिरोपंती 2 (Heropanti2) अजय को टक्कर देने मैदान में होगी। देखने की बात यह है कि किसकी फिल्म पहले बाजी मारेगी।

open demat account

जमकर हो रहा फिल्मों का प्रमोशन 

दोनो ही फिल्मों के कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। हिरोपंती 2 के हिरो टाइगर श्रॉफ और उनकी को-स्टार तारा सुतारिया लगातार मंदिर-मस्जिदों में अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नतें मांग रहे है। टाइगर तो यहा भी नहीं रुक रहे वह सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर्स के साथ कोलेेब कर के अपनी फिल्म हिरोपंती 2 का प्रमोशन कर रहे है। देखे वीडियों

राजीव हरिओम भाटिया एका अक्षय कुमार अजय को उनकी फिल्म के लिए दी बधाई, उसके बाद अजय अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट किया।

दोनो फिल्मों के प्रमोशन की तैय्यारी तो जमकर हूई है वही गौरतलब है कि दोनो में किसकी फिल्में ऑडियंस को बांधे रखेगा। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा होगा यह तो कल ही पता चलेगा।

रनवे 34 में है यह सितारे 

इस फिल्म की कहानी थ्रिल भरी, ड्रामेटिक, कोर्टरूम ड्रामा, बेहतर डायरेक्शन वाली फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन व रकुल प्रीत सिंह है। इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही है कि यह दर्शकों का पैसा वसुल करेगी।

हिरोपंती 2 में भी टाइगर श्रॉफ के तारा सुतारिया नजर आएंगी। हिरोपंती 1 ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी, देखने की बात ये है कि हिरोपंती 2 दर्शकों का दिल जितने में कामयाब  होगी या नही।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close