Happy Holi: होलिका दहन में इन नियमों का रखें ध्यान, जानिए शुभ मुहूर्त
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
होलिका दहन आज 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. इस बार होलिका दहन की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त केवल 09:20 बजे से 10:31 बजे तक रहेगा. इस 1 घंटे 10 मिनट के समय में ही विधि-विधान से होलिका दहन करना शुभ रहेगा. साथ ही यह भी सावधानी बरतनी होगी कि इस दौरान कोई गलती न करें. यदि होलिका दहन करते समय कुछ सावधानियां न बरतीं जाएं तो यह पूरी जिंदगी का दुख दे सकती हैं.
होलिका दहन में इन नियमों का रखें ध्यान
– होलिका दहन सही मुहूर्त पर ही करें. अशुभ मुहूर्त में होलिका दहन करना अशुभ फल देता है. होलिका दहन हमेशा भद्रा रहित समय में करना चाहिए.
– होलिका दहन के स्थान को पहले गंगाजल से शुद्ध करें और फिर डंडा बीच में रखकर उसके चारों ओर सूखे उपले, सूखी लकड़ी, सूखी घास रखें. होलिका की मूर्ति रखें.
– विधि-विधान से पूजा करें. पूजा में दीपक, धूप, एक माला, गन्ना, चावल, काले तिल, कच्चा सूत, जल और पापड़ चढ़ाएं. इसके अलावा चावल, चने की झाड़ और गेंहू की बालियां भी डालें.
– पूजा में हनुमान जी और शीतला माता को प्रणाम करें. इसके बाद अग्नि जलाएं और होलिका दहन करें.
– होलिका दहन की अगली सुबह यानी होली खेलने वाले दिन होलिका दहन के स्थान पर एक लोटा ठंडा पानी जरूर डालें.
बच्चों की बेहतरी के लिए कर लें ये उपाय
बच्चों की बेहतरी के लिए उनको बुरी नजर से बचाने के लिहाज से भी होलिका दहन बहुत खास है. इस दिन होलिका दहन में नारियल गोला, सुपारी और सिक्के डालने बच्चों का दिमाग तेज होता है. उनके मन में गलत विचार नहीं आते हैं. साथ ही वे बुरी आदतों से दूर रहते हैं. यह उपाय बच्चे को जीवन में खूब सफलता दिलाता है और धनवान बनाता है.