खेल(Sport)देश (National)
Trending

IND VS SL: पहला दिन कई मायनों में रहा खास।

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में खेली 58 रनों की पारी, भारत का पहले दिन का score 357/6

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मोहाली टेस्ट (India vs Sri Lanka, 1st Test) का पहला दिन कई मायनों में खास था। इस दिन विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच (Virat Kohli 100th Test) खेलने उतरे, रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू किया और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी उनके सब्र का मीठा फल मिला।

चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी ने की बल्लेबाजी

मोहाली टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी को बल्लेबाजी के लिए भेजा। ये वो बैटिंग ऑर्डर है जहां कभी चेतेश्वर पुजारा खेलते थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अब हनुमा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। हनुमा अपने पहले ही टेस्ट में सफल रहे। हनुमा विहारी ने तीसरे नंबर पर उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 58 रनों का योगदान दिया।

हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा और सबसे अहम बात ये रही कि उन्होंने रोहित और मयंक अग्रवाल का विकेट जल्दी गिरने पर टीम इंडिया को विराट के साथ मिलकर संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट हुए और हनुमा भी अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद आउट हो गए। हनुमा विहारी ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इसकी वजह भी बताई।

हनुमा को मिला उनका फेवरेट बैटिंग ऑर्डर

हनुमा विहारी ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘क्रीज पर समय बिताकर अच्छा लगा। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था मेरी तैयारी पुख्ता थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला मैं खुश हूं। वैसे टीम जहां चाहेगी मैं बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं लेकिन मैंने हमेशा घरेलू क्रिकेट में नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है।’ हनुमा विहारी ने आगे कहा, ‘जब गेंद नई थी तो बल्ले पर अच्छे से आ रही थी लेकिन पुरानी होते ही उसे टाइम करना मुश्किल हो गया।’

हनुमा ने किया पंत को सलाम बोले

हनुमा ने भले ही पुरानी गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी को मुश्किल बताया लेकिन पंत ने उसी गेंद से ताबड़तोड़ 96 रन ठोक दिए। हनुमा ने पंत को सलाम करते हुए कहा, ‘पंत एक अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं। उन्होंने खास पारी खेली है। हम सब जानते हैं कि वो कैसी बल्लेबाजी करते हैं, सच में ये खास इनिंग थी। उनके दम पर हम पहले ही दिन 350 पार कर गए, ये टीम के लिए अच्छी शुरुआत है।’ बता दें हनुमा विहारी को टीम में जगह तो मिल गई है लेकिन उन्हें पुजारा की जगह खेलते रहने के लिए बड़ी पारियां खेलनी होंगी। इसमें कोई दो राय नहीं कि मोहाली में हनुमा ने माहौल बना दिया लेकिन टीम इंडिया में जिस तरह की प्रतिस्पर्धा है उसमें शतक से कम कुछ नहीं चलेगा।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close