दिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी का भव्य स्वागत
आठ दिन बाद न्यायिक हिरासत से बाहर आयी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री का दिल्ली आगमन पर भव्य स्वागत।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने लावण्या को न्याय दिलाने हेतु तमिलनाडु सरकार के प्रतिशोध की भावना के कारण चेन्नई में 8 दिन जेल में रहकर जमानत के बाद पहली बार दिल्ली आने पर राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे मातरम, भारत माता की जय, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद जैसे नारों के साथ गुलदस्ता एवं फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
आपको बताते चलें की ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी 14 फरवरी को अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लावण्या आत्महत्या मामले में लावण्या को न्याय दिलाने के लिए तमिलनाडु में मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन कर रही थी जिस दौरान उन्हे संविधान का दुरुपयोग करते हुए झूठे मुकदमों में गिरफ्तार कर लिया गया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में निरंतर आंदोलनरत है जिसके परिणाम स्वरूप लावण्या को न्याय दिलाने हेतु उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच का आदेश भी दिया गया था। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी तथा अन्य कार्यकर्ता 21 फरवरी को माननीय न्यायालय से बिना शर्त जमानत पर बाहर आए हैं।
ABVP के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक तथा दिल्ली प्रांत मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, ”लावण्या मामले में 8 दिन तक हमारे कार्यकर्ताओं को तमिलनाडु सरकार ने जेल में प्रताड़ित किया परंतु हमारे कार्यकर्ताओं की हिम्मत नहीं तोड़ पाए हैं। लावण्या को न्याय दिलाने के लिए हम पिछले कई दिनों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। हम ये भी बताना चाहते हैं की सरकार तथा प्रशासन मुजरिमों को बचाने की जितनी भी कोशिश कर ले, हम मुजरिमों को सजा दिलाकर तथा लावण्या को इंसाफ दिलाकर ही दम लेंगे। हमारी लड़ाई लावण्या को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।”
-भूपिंदर सिंह