photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
राष्ट्रीय खेल घोषित करे सरकार-अभाविप
अभाविप के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने खेल को प्रोत्साहन देने हेतु खेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर अपना 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग की साथ ही शिक्षण संस्थानों में खेल एवं शारीरिक शिक्षा के संकाय खोलने, प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में हर 50 विद्यार्थियों पर शारीरिक शिक्षा का एक शिक्षक हो, विद्यालयों में खेल को बढ़ावा देने हेतु स्कूल काम्प्लेक्स के तर्ज़ पर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स भी बनाए जाए आदि मांगो को सम्मिलित किया।
अभाविप का मानना है कि खेलो इंडिया योजना के माध्यम से गांव-गांव में प्रतिभा खोज की जाए, जिससे गांव और पिछड़े क्षेत्रों की प्रतिभा सभी के सामने आए तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु ब्लॉक स्तर पर इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाए जाए जिसमें स्थानीय बच्चों एवं युवाओं को खेल प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिले।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “आज हमने युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मिलकर शिक्षा में खेल के प्रोत्साहन को लेकर एक सार्थक चर्चा की तथा माननीय मंत्री को 14 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें हमने शिक्षण संस्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर सुझाव दिए हैं।”
अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री जीत सिंह एवं गजेंद्र तोमर, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं दिल्ली प्रांत मंत्री सिद्धार्थ यादव, डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया तथा डूसू संयुक्त सचिव कु. शिवांगी खरवाल उपस्थित रहे।
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ें और Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।:-
1. Tokyo2020:भारत ने आज जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल https://dainikindia24x7.com/tokyo2020-neeraj-chopra-won-gold-and-bajrang-punia-won-bronze-medal-for-india/
2. ABVP के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने आज शिक्षा मंत्री को 17 सूत्रीय माँग पत्र सौंपा https://dainikindia24x7.com/abvps-national-delegation-handed-over-a-17-point-demand-letter-to-the-education-minister-today/
3. DU:यहां से लें दाखिले की सम्पूर्ण की जानकारी https://dainikindia24x7.com/du-get-complete-information-about-admission-from-here-there-are-65-thousand-seats-in-ug/
4. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर ABVP चलायेगा महाअभियान:- https://dainikindia24x7.com/abvp-will-run-a-campaign-on-entering-the-75th-year-of-independence/