UP Elections: डरने वाला नही हूं, ना सिक्योरिटी लूंगा, मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूंगा -असदुद्दीन ओवैसी
गुरुवार शाम को हापुड़ के नजदीक छजारसी टोल प्लाजा के पास दो युवकों ने फायरिंग की थी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख (chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर गुरुवार शाम को हापुड़ के नजदीक छजारसी टोल प्लाजा के पास दो युवकों ने फायरिंग की थी। ओवैसी फायरिंग में बाल- बाल बचे थे। शुक्रवार को ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा कि- कि मैनें आज तक सुरक्षा नहीं ली ना लूंगा, मेरी सूरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। आपको बता दें कि ओवैसी का दावा है कि हमलावरों ने 4 गोलियां चलाई थीं। गौरतलब है कि मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, हमले का आरोपी सचिन लॉ का स्टूडेंट रहा है। वहीं दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है। शुभम 10वीं पास है और खेती करता है।
गिरफ्तारी के बाद हमलावरों ने बताई वजह
UP चुनाव प्रचार के दौरान (AIMIM) प्रमुख (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले 2 युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियोंं ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि ओवैसी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। आपको बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वर्ष 2013-14 में राम मंदिर को लेकर बयान दिया था, जिससे वे आहत थे। इसी को लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।