Gold-Silver Price Hike: फरवरी के 14 दिन में सोने की कीमतें 1,763 और चांदी 2,900 रु. चढ़ी
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका और अमेरिका समेत कई देशों में महंगाई के चलते निवेशकों का रूझान सोने-चांदी की तरफ बढ़ा है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Gold-Silver Price Hike: सोना-चांदी के दामों में शानदार बढ़त हो रही है। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का मूल्य 819 रुपए बढ़कर 49,739 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर सोना 506 रुपए की बढ़त के साथ 49,620 रुपए पर है। खास बात है कि फरवरी के 14 दिन में ही सोने की कीमतें 1,763 रुपए और चांदी के दाम 2,900 रुपए बढ़ी हैं।
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका और अमेरिका समेत कई देशों में आसमान छू रही महंगाई के चलते निवेशकों का रूझान सोने-चांदी की तरफ बढ़ा है।
कैरेट के हिसाब से सोने के दाम
कैरेट रेट
24 49,739
23 49,540
22 45,561
18 37,304
(मूल्य प्रति हजार रुपए/10 ग्राम)
फरवरी में सोना 1763 तो चांदी 2900 रु. बढ़ी
वहीं, सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 1,712 रुपए महंगी होकर 63,869 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। MCX पर भी चांदी 1,115 रुपए की बढ़त के साथ 64,103 रुपए पर है। वहीं, फरवरी में सोना सिर्फ 14 दिनों में ही 1,763 रुपए महंगा हो गया है। वहीं, पिछले 14 दिन में चांदी 60,969 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 63,869 रुपए पर पहुंच गई। यानी इस महीने 2,900 रुपए महंगी हुई।
Gold इंटरनेशनल मार्केट में 1,855 डॉलर के पार
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,855.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है और चांदी 24 डॉलर प्रति औंस के करीब है।
आगे और बढ़ सकते हैं दाम
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के कारण ग्लोबल टेंशन बढ़ी है। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये इस साल 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है और यह इस साल 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है।