ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)बिज़नेस
Trending

Hyundai i20, i10 Nios, Aura और Santro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखे ऑफर

Hyundai India ने कुछ चुनिंदा मॉडल पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Hyundai India अपनी कारों के कुछ मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। हुडंई ने अपने ‘फरवरी ऑफर’ के तहत कुछ चुनिंदा मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर किया है, जिसके अतंर्गत आप 50,000 रुपये की तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। दुर्भाग्य से यह ऑफर इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा ( Creta) और अलकाजर (Alcazar), वेन्यू (Venue) टक्सन (Tucson), एलांट्रा (Elantra) और वेरना (Verna) जैसी कारों पर लागू नहीं है। जिन कारों पर यह डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, उनमें Hyundai i20, Grand i10 Nios, Aura और Santro जैसी कारें शामिल हैं। डिस्काउंट के अलावा इन कारों पर कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट बेनेफिट और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर भी हैं।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस
Hyundai Santro के पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 40,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। सीएनजी मॉडल को इस ऑफर से बाहर रखा गया है। Hyundai Santro एक 5-सीटर कार है जिसमें 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। इस कार की कीमत 4.86 लाख से ​​6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।  RAED MORE: Bajaj Pulsar Bikes: बजाज पल्सर की बाइक्स हुई महंगी, जानिए क्या हैं नई कीमतें

हुंडई i20

हुंडई i20 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यह ऑफर 28 फरवरी तक वैध है। हुंडई i20 की कीमत 6.98 लाख रुपये से ​​11.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

हुंडई औरा

Hyundai Aura पर कंपनी 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचजें बोनस दोने शामिल है। राजधानी दिल्ली में Hyundai Aura की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close