देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़

FypMoney को एंजेल इंवेस्टर्स से 2 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग मिली

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नए फिनटेक प्लेटफॉर्म FypMoney ऍप को हाल ही में एंजेलइंवेस्टर्स से सीड फंडिंग के ज़रिए 2 मिलियन डॉलर मिले हैं । एंजेलइंवेस्टर्स- लिबरा थाकल्लाट, मुकेश यादव और दिनेश नागपाल Fyp प्रोजेक्ट को लेकर बहुत आशावान हैं । इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व आईटीसी लिमिटेड के पूर्व फाइनेंस मैनेजर कपिल बनवारी कर रहे हैं ।

 

पॉकेट पेमेंट टैक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य है कि टीन एजर्स के बीच डिजिटल मनी ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जाए । इसी के तहत कंपनी जून 2021 में खास तौर से टीन एजर्स के लिए बनाया गया Fypmoney ऍप लॉन्च करने जा रही है।

 

FypMoney के संस्थापक कपिल बनवारी ने कहा,  पैसा जुटाने के अपने पहले ही प्रजेंटेशन के बाद हमें फंडिंग मिल गई । इसे पाकर हम बहुत खुश हैं। इससे पता चलता है कि हमारे नए उत्पाद के आइडिया में ताकत है । हमारा नया उत्पाद टीन एजर्स श्रेणी में डिजिटल भुगतान की वर्तमान व्यवस्था को बदल देगा।सीड फंडिंग का इस्तेमाल उत्पाद के विकास, टीम तैयार करने और मार्केटिंग व विकास योजनाओं को लागू करने के लिए किया जाएगा । हम इस वित्तीय वर्ष के अंत तक एक मिलियन यूज़र्स तक पहुंचने का लक्ष्य बना रहे हैं । अगले तीन साल में 5 मिलियन यूज़र्स तक पहुंचने का लक्ष्य है । हम 5 मिलियन यूज़र्स के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस वर्ष के आखिर में एक बार फिर से निवेश जुटाएंगे । फिलहाल हम प्रोडेक्ट डेवलपमेंट स्टेज में हैं।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close