ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)
Trending

Low budget Automatic cars: 7 लाख से कम में मिल रहीं ये ऑटोमैटिक कारें, देखें क्या कुछ है खास 

भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कम्पनियां कम बजट में कारें ऑटोमैटिक कार पेश करते हैं।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Low budget Automatic gearbox cars: अगर आप या आपका कोई साथी, रिश्तेदार कार खरीदना चाह रहें हैं। वो भी कम बजट में तो चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कम्पनियां कम बजट में कारें ऑटोमैटिक कार पेश करते हैं। हम ऐसी ही कुछ सात लाख रुपये से कम की ऑटोमैटिक कारों के बारें में बताएंगे…

1. मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.40 लाख रुपये

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक, मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भी आपको 7 लाख से कम में मिल जाती है। मारुति वैगनआर VXI AT और ZXI AT वेरिएंट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। Read More.Heat wave: दिल्ली में पारा 44 डिग्री पार, लू के थपेड़ो से नहीं मिल रही राहत

vegr

2. टाटा टियागो: कीमत 6.09 लाख रुपये

टाटा टियागो कार में BS6 मानकों को पुरा करने वाला 1.2 लीटर के 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, यही नही कंपनी ने इसी साल अपनी टियागो को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है। जो 73PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
कंपनी के अनुसार एक लीटर पेट्रोल में यह 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।maruuti

 

3. मारुति सुजुकी इग्निस: कीमत सात लाख रुपये 

मारुति सुजुकी की नई इग्निस को भी 7 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 1.2 लीटर वाले K12N इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 90bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
आपको बता दें इसके अलावा भी इग्निस सात लाख रुपये से कम के बजट में दो ऑटोमैटिक विकल्प डेल्टा AMT और जेटा AMT में उपलब्ध है, जो ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स से लैस है।

4. हुंडई सैंट्रो: कीमत 6.05 लाख रुपये

हुंडई सैंट्रो कंपनी का एक मात्र ऑटोमैटिक वेरिएंट है जो 6.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर-साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर हैं।new car

 

5. हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कीमत 6.69 लाख रुपये

ग्रैंड i10 निओस के मैग्ना वेरिएंट का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल छह लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर है। हुंडई ग्रैंड i10 निओस के वेरिएंट में हुंडई की 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो 83PS की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close