खेल(Sport)
Trending
IND vs ENG मैच कल, जाने कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग, क्या होगी Playing11
आप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। Cricbuzz में आप इस मैच का Score चेक कर सकते हैं।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
न्यूजीलैंड (New Zealand) में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup) में बुधवार को भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) का मुकाबला है Team india के प्लेयर्स और Fans के लिए यह बहुत बड़ा मुकाबला है। वहीं England के लिए भी यह मैच खास होने वाला है क्योंकि इस मैच गवाने का मतलब इंग्लैंड विश्वकप से बाहर तो इस स्थिति में इंग्लैंड भी इस मैच को जरूर जितना चाहेगी। तो इस मैच में दोनों टीमों के फैंस की नजरें बनी रहेंगी। इसलिए अब जरूरी है आपको यह बताए कि मैच आप कैसे और कहां देख पाएंगे।
क्या है दोनों Team की स्थिति
भारत और इंग्लैंड दोनों का ये चौथा मैच होगा, इससे पहले भारत ने जो 3 मुकाबले खेले, उसमें 2 जीते और 1 हारे हैं। वहीं पिछले 3 मुकाबलों में इंग्लैंड की जीत का खाता नहीं खुला है। इंग्लैंड विश्वकप से बाहर होने की स्थिति में है। यदि इंग्लैंड इस मैच को जीतती है तभी मुकाबले में बनी रहेगी, अब देखना होगा किस Team की जीत होगी।
भारत और इंग्लैंड का मैच 16 मार्च दिन बुधवार को होगा, ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढे़ 6 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 6 बजे होगा।
कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला ओवल के मैंगुई में खेला जाएगा।
मैच का कहां,कैसे लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं ?
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता हैं, आप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। Cricbuzz में आप इस मैच का Score चेक कर सकते हैं।
क्या हो सकती है Team india की Playing11
- स्मृति मंधाना, Smriti Mandhana
- शेफाली वर्मा, Shafali Verma,
- यस्तिका भाटिया,Yastika Bhatia
- मिताली राज, Mithali Raj (C)
- हरमनप्रीत कौर, Harmanpreet Kaur
- दीप्ति शर्मा, Deepti sharma ,
- ऋचा घोष, Richa Ghosh (Wk)
- पुजा, Pooja Vastrakar
- झूलन गोस्वामी, Jhulan Goswami
- मेघा सिंह, Meghna Singh
- राजेश्वरी गायकवाड़, Rajeshwari Gayakwad