BW Autoworld Award 2022 : प्रख्यात समाजसेवी अरविंद गोयल ने ऑटोमाेबाइल इंडस्ट्री के दिग्गजों को किया सम्मानित
देश के जानेमाने उद्योगपति, समाजसेवी और शिक्षाविद् डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्यमियों को सम्मानित किया।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
देश के जानेमाने उद्योगपति, समाजसेवी और शिक्षाविद् डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्यमियों को सम्मानित किया। उद्यमियों को सम्मानित करने के साथ डॉ. गोयल ने उनका आह्वान किया कि वह ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित करें जिससे प्रदूषण के खतरे को खत्म किया जा सके। Read More:आखिर क्यों देश में गहरा रहा कोयला संकट, जानें कारण
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित बीडब्ल्यू ऑटोवर्ल्ड अवॉर्ड्स कार्यक्रम में श्री गोयल को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया था। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गजों को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित करने के बाद श्री गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर निर्भरता छोटे शहरों में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इससे लोगों को कम खर्च में आवागमन की सुविधा मिलेगी, साथ ही साथ ध्वनि व वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
प्रख्यात समाजसेवी और जानेमाने उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए देश-दुनिया के विभिन्न मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। देश से गरीबी, अशिक्षा और अनाथ जेैसे शब्दों काे खत्म करने की कसम खा चुके श्री गाेयल को देश के कई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों की सरकारें सम्मानित कर चुकी हैं।
आज देशभर में उनकी मदद से 200 से अधिक वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम और फ्री स्कूल व अस्पताल संचालित हो रहे हैं।
जानेमाने उद्योगपति श्री गोयल अब सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर पर्यावरण को बचाने की मुहिम में भी जुड चुके हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी को साफ सुथरी हवा और स्वस्थ्य जीवन दिया जा सके।