यूजर्स के लिए बड़ी खबर,Twitter चलाने के लिए देना होगा शुल्क, मस्क करेंगे जल्द बदलाव
ट्विटर में क्या कुछ बदलाव हो रहे हैं ये तो हम सभी जानते हैं। कुछ ही समय पहले यह खबर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर का मैनेजमेंट बदल सकते हैं। इसके बाद अब मस्क ने एक और बड़ा संकेत दिया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही लगातार कंपनी में तरह तरह बदलाव देखे जा रहें है, हाल ही में मस्क ने एक और बड़ा संकेत दिया है, मस्क ने कहा है कि वे जल्द ही ट्विटर का मैनेजमेंट बदल सकते है। c
इन यूजर्स को देना होगा शुल्क
ट्विटर में क्या कुछ बदलाव हो रहे हैं ये तो हम सभी जानते हैं। कुछ ही समय पहले यह खबर आई थी कि एलन मस्क ट्विटर का मैनेजमेंट बदल सकते हैं। इसके बाद अब मस्क ने एक और बड़ा संकेत दिया है कि ट्विटर उनके अधीन कैसा होगा क्योंकि उन्होंने ट्विटर को एक पेवॉल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह बनाने की इच्छा जाहिर की है और इसके लिए अपनी योजना का खुलासा किया है। हालांकि,
उन्होंने स्पष्ट किया कि कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स से इसका शुल्क लिया जाएगा।
हालांकि,देखा जाए तो Twitter फी-बेस सब्सक्रिप्शन आइडिया कंपनी के लिए नया नहीं है। Twitter Blue एक ऐसा कॉन्सेप्ट है। यह कंपनी के लॉयल यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव एक्सेस उपलब्ध कराता है। साथ ही मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देकर आप ऐप को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। Twitter Blue एंड्रॉइड(android) और आईओएस(IOS) में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही वेब में भी यह सुविधा उपलब्ध है। यह सर्विस फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दी जा रही है।
Twitter का एरिया बढ़ाना चाहते है मस्क
Twitter Blue अपने पेमेंट करने वाले यूजर्स को कई विशेष फीचर्स उपलब्ध कराता है। एलन मस्क ने जो संकेत दिया है वो कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए है। मस्क यह देखना चाहते हैं कि ऐसा करने पर आखिर माहौल कैसा रहता है और यह आइडिया कितना काम करता है। एक तरफ मस्क फ्री ट्विटर को खत्म करने का प्लान कर रहे हैं। वहीं,दूसरी तरफ वो चाहते हैं कि उनके यूजर्स स्पेसिफिक न रह जाएं। वो ट्विटर का एरिया बढ़ाना चाहते हैं। मस्क ने न्यूयॉर्क में एनुअल मेट गाला में बताया कि,”मैं चाहता हूं कि देश का एक बड़ा प्रतिशत हिस्सा ट्विटर का इस्तेमाल करें।” मस्क ने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर “जितना संभव हो उतना व्यापक हो पाए।