Election Results 2022 Live: शुरुआती रुझानों में यूपी में भाजपा को बढ़त, पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यहां जानिए चुनावी राज्यों का हाल
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Assembly Elections Result 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में नई विधानसभा के गठन के लिए मतगणना जारी है. यूपी और उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. गोवा के रुझानों में कांग्रेस और मणिपुर में बीजेपी के खाते में ज्यादा सीट दिख रही है. वहीं पांचों राज्यों के मुख्यमंत्री की बात करें तो पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के सीएम अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि यूपी के गोरखपुर से सीएम योगी 4464 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 में से 240 सीटों पर प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक 239 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं, सपा 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा पांच और कांग्रेस चार सीटों पर जबकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक सीट पर आगे चल रहा है.
पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. कुल 117 सीटों पर पंजाब के 1,304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज जारी है चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब की जनता दूसरा मौका देगी या नहीं इसे जानने के लिए हमें थोड़ा इंतजार तो करना होगा.फिलहाल तो पंजाब में केजरीवाल वाल की आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.