मध्य प्रदेश: खरगौन में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, एसपी को लगी गोली, 84 लोग गिरफ्तार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भोपाल. मध्यप्रदेश के खऱगौन में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसा हूई । उस दौरान कई लोग घायल हूए। शहर के कई हिस्से प्रभावित हूए। उन इलाकों में कर्फ्यु लगा दिया गया है। इस दौरान लगभग 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा मेें एसपी के पैर में गोली लगी है। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है।
डीआईजी खरगोन तिलक सिंह ने कहा है कि कल रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद खरगोन शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कुछ घरों और वाहनों में आगजनी भी हुई है। एसपी के भी पैर में गोली लगी, जिनका अस्पताल में इलााज चल रह है और उनकी हालत स्थिर है। मामले में हमने हमने 60-70 लोगों को हिरासत में लिया है। Read More: महंगाई से परेशान दिल्ली के ऑटो/कैब चालक, अपनी मांगों को लेकर 18 अप्रैल से जा सकते है हड़ताल पर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान
#रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है।
यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। pic.twitter.com/1hTzWX4WM9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2022