DU की ABCDphoto galleryऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)सिटी टुडे /आजकल

DU:यहां से लें दाखिले की सम्पूर्ण जानकारी, यूजी में हैं 65 हजार सीटें…

यूजी की 65 हजार सीटों पर आज 2अगस्त से 31अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

आज से दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजी की 65 हजार सीटों पर आज से 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है।
आवेदन के लिए डीयू की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है https://www.admission.uod.ac.in/इस वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्ट्स व दाखिला प्रक्रिया से सम्भंदित जानकारी उपलब्ध है। दाखिले के लिए डीयू की वेबसाइट पर पहुंच छात्र ईमेल के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। छात्रों का अपना लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भी बनाना होगा।जिसका पासवर्ड उन्हें याद व पूरी तरह से गोपनीय रखना है, क्यूंकि आजकल साइबर क्राइम ज्यादा हो रहे हैं।  आवेदन पूरा होने पर छात्र ऑनलाइन ही राशि का भुगतान कर सकेंगे।
                  यूजी में मेरिट आधारित कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को ऑनलाइन 250 रुपये पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी में शामिल एससी, एसटी पीडब्लूडी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। प्रवेश परीक्षा आधारित प्रोफेशलन कोर्सेज में आवेदन के लिए  सामान्य व ओबीसी श्रेणी का पंजीकरण शुल्क 750 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्लूडी के लिए 300 रुपये पंजीकरण शुल्क है।
                  डीयू से प्रोफेशल कोर्स करने की चाह रखने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलेगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) का 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधारित परीक्षा ली जाएगी। इसमें सफल करने पर छात्रों को रैंकिंग के आधार पर दाखिला मिल सकेगा।
कोर्स इस प्रकार हैं :-
* बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
* बैचलर ऑफ अक्येपेशनल थेरेपी
* बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ओरथेटिक
* बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडिज
* बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
* बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स
* बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथेमेटिक्स
* बीए ऑनर्स ह्यूमैनिटज एंड सोशल साइंसेज
* बैचलर इन एलीमेंट्री एजेकुशन
* बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन (हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स)
* बीए ऑनर्स इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन
* बीए ऑनर्स म्यूजिक
* बीए ऑनर्स जर्नलिज्म (पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स)
                      स्पोर्ट्स एवं एक्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे से दाखिले के लिए आज सोमवार से ही आवेदन करना होगा। डीयू की वेबसाइट पर पहुंच इसके लिए छात्रों को अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। स्नातक के लिए आवेदन करने वाले फॉर्म से ही छात्र स्पोर्ट्स व ईसीए दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी डीयू ऑफलाइन व ऑनलाइन ट्रायल का आयोजन नहीं करेगा।
इसमें ध्यान देने वाले बात यह है कि आवेदन के लिए छात्रों के पास एक मई 2017 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक के कम से कम चार प्रमाण पत्र होने जरूरी हैं। डीयू चार प्रमाण पत्रों में से बेस्ट तीन वर्ष के प्रमाण पत्रों को दाखिले का आधार बनाएगा।
डीयू दाखिले से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी:-
कुल स्नातक के लिए सीटें: 65 हजार 
कुल कॉलेज: 91 
आवेदन की तिथि: दो अगस्त से 31 अगस्त 
प्रवेश परीक्षा की तिथि: 26 सितंबर से 10 अक्तूबर 
कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
मेरिट दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी- 250 रुपये 
एससी, एसटी और पीडब्लूडी- 100 रुपये
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी- 750 रुपये 
एससी, एसटी और पीडब्लूडी-300 रुपये
 
दाखिले से सम्भंधित अधिक जानकारी की लिए आप दिल्ली विश्वविद्यालय इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। :- https://www.admission.uod.ac.in/

Related Articles

Back to top button
Close