प्रेस शाखा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा 23 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त
हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में दी अनुकरणीय सेवाएं, प्रेस अनुभाग में किए कई महत्वपूर्ण सुधार

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रेस शाखा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. साहिब राम गोदारा आज 23 वर्षों की संतोषजनक, समर्पित एवं अनुकरणीय शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।
डॉ. साहिब राम गोदारा ने 1 जनवरी 2003 को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DIPRO) के रूप में विभाग में अपनी सेवाओं की शुरुआत की। अपने दीर्घ सेवाकाल के दौरान उन्होंने सिरसा, जींद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और फतेहाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिलों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए विभागीय दायित्वों का कुशलता, निष्ठा और दक्षता के साथ निर्वहन किया।
अकादमिक अनुभव से समृद्ध प्रशासनिक यात्रा
विभागीय सेवाओं से पूर्व डॉ. गोदारा ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के पत्रकारिता विभाग में भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनका यह अकादमिक अनुभव प्रशासनिक कार्यशैली में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता रहा, जिससे विभाग को नीतिगत एवं व्यावहारिक स्तर पर लाभ मिला।
पदोन्नति और महत्वपूर्ण दायित्व
वर्ष 2014 में डॉ. साहिब राम गोदारा को उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई। फील्ड पोस्टिंग के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के कार्यक्रमों के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दिनांक 21 जुलाई 2022 को उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय की आठवीं मंजिल स्थित प्रेस अनुभाग में संयुक्त निदेशक (प्रभारी) का कार्यभार संभाला, जहां वे 8 जुलाई 2025 तक कार्यरत रहे। इसके पश्चात 9 जुलाई 2025 को उन्हें अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया।
प्रेस अनुभाग में उल्लेखनीय सुधार
प्रेस प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. गोदारा ने कई महत्वपूर्ण और स्थायी सुधार किए। इनमें—
- मीडियाकर्मियों के लिए प्रेस रूम का नवीनीकरण,
- संयुक्त निदेशक कार्यालय का जीर्णोद्धार,
- प्रेस अनुभाग में इनकंबेंसी बोर्ड की शुरुआत,
- मुख्यमंत्री एवं अन्य महत्वपूर्ण बैठकों/कार्यक्रमों की पूर्व सूचना सूचना पट पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था
जैसे कदम शामिल हैं, जिनसे मीडिया और प्रशासन के बीच समन्वय और पारदर्शिता को मजबूती मिली।
विदाई समारोह का आयोजन

डॉ. साहिब राम गोदारा के सम्मान में आज हरियाणा निवास में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खांगवाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं डॉ. गोदारा के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घ सेवानिवृत्त जीवन की मंगलकामनाएं की।
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें।
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




