photo galleryबहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ/फूड

समाज सेवा में तत्पर डॉक्टर कालरा- परमजीत सिंह पम्मा

कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर डॉक्टर कालरा को नेशनल अकाली दल ने किया सम्मानित

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों की जान बचाने और सराहनीय कार्य करने पर नेशनल अकाली दल के महिला विंग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में कीर्ति नगर स्थित कॉलरा अस्पताल के एमडी डॉक्टर आर.एन. कालरा को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कालरा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उनका अस्पताल हमेशा ही आम लोगों की सेवा में तत्पर रहेगा और उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास जारी रखे जाएंगे।
         नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर कहा कि  पश्चिमी दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध अस्पताल कालरा अस्पताल है। डॉ आर एन कालरा शुरू से ही आम लोगों की सेवा और इलाज में तत्पर रहे हैं । यही कारण है कि आज इलाके में समाज सेवा के लिए डॉक्टर आर.एन.कालरा का नाम सबसे प्रमुख रूप से लिया जाता है। पिछले 2 साल से करोना महामारी से त्रस्त लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर कालरा के नेतृत्व में कालरा अस्पताल की पूरी टीम ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर महामारी से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए तन मन धन से दरवाजे खोल दिए।
          महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने कहा कि महामारी के इलाज के लिए जब सभी बिस्तर भर गए तो डॉक्टर कालरा और उनकी टीम ने मरीजों को ऑनलाइन सेवाएं दी। उन्होंने निशुल्क मरीजों को घर में रहकर इस प्रकार बीमारी से छुटकारा पाएं इसके लिए अलग से डॉक्टरों की टीम बनाई और मरीजों को हर तरीके का इलाज बताया। सैकड़ों मरीज घर बैठे ठीक हुए डॉक्टर साहब भी दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहे यही कारण है कि इलाके में हर कोई इन पर विश्वास करता है। वर्तमान में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और डॉक्टर कालरा और उनकी टीम ने अब डेंगू से लड़ने के लिए कमर कस ली है और पूरी टीम डेंगू के मरीजों को ठीक करने में लगी है। उन्हें बड़ा गर्व है कि उन्हें डॉक्टर कालरा को सम्मानित करने का मौका मिला।
          इस अवसर पर नेशनल अकाली दल की राष्ट्रीय महासचिव बिंदिया मल्होत्रा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत कौर, राष्ट्रीय महासचिव, धर्म देवी ने भी कॉलरा अस्पताल और एमडी डॉक्टर आरएन कालरा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अस्पताल में आकर मरीजों को अच्छा माहौल मिलता है डॉ साहब ने हर मरीज को घर जैसा माहौल दे रखा है ताकि वह अपनी बीमारी बोल कर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज कॉलरा हस्पताल पश्चिमी दिल्ली में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close