Discount on Liquor: दिल्ली में कई दुकानों पर मिल रही सस्ती शराब, भीड़ हो रही बेकाबू
दिल्ली में लागू है शराब पर नई पॉलिसी, शराब ठेकेदार अपने हिसाब से दे रहे हैं ग्राहकों को डिस्काउंट
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Delhi Liquor Price: दिल्ली में इन दिनों शराब दुकानों पर भारी छूट यानी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके कारण राजधानी और उससे सटे शहरों की बॉर्डर वाली दुकानें (Liquor Shops) गुलजार हैं। इसकी वजह है दिल्ली में नई आवकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी। लोगों को शराब खरीदने पर भारी छूट मिल रही है। दिल्ली में कुछ जगह शराब की कीमतें गुड़गांव और नोएडा से भी कम हैं। हालात ये हैं कि एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री नहीं दी तो शनिवार शाम को जगतपुरी में शराब की एक दुकान पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में दुकान के कर्मचारियों को हल्की चोट आई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल नवंबर में नई आबकारी नीति लागू की। इसके तहत 1 फरवरी 2022 तक दिल्ली में 849 मान्यता प्राप्त ठेकों में से 552 लिकर स्टोर्स खुल चुके थे। नई पॉलिसी में वेंडर्स को अनुमति है कि वे ‘कॉम्पिटीटिव प्राइसिंग’ अपना सकते हैं। पिछली आबकारी नीति में इसकी इजाजत नहीं थी। इसलिए आगे से जब शराब लेने जाएं तो पहले ही पूछ लें कि क्या डिस्काउंट और ऑफर मिल रहा है। Read More: AAP पार्षद 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, डिप्टी सीएम सिसोदिया की है करीबी
कैसे तय हो रहे हैं शराब के रेट?
नई पॉलिसी के तहत, दिल्ली सरकार ने शराब के हर ब्रैंड की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) तय कर रखी है। हर ठेके पर MRP से कम में शराब बेची जा सकती है मगर ज्यादा में नहीं। आपको शराब के लिए तय कीमत से ज्यादा नहीं चुकाना होगा। लेकिन यह दुकानदार पर निर्भर करता है कि आपको MRP से कितना कम देना होगा। इसीलिए हर दुकान पर एमआरपी से अलग-अलग छूट पर शराब बेची जा रही है।