दिल्ली-NCR
Trending

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज करवट लेगा मौसम, धूलभरी आंधी और बारिश की आशंका

मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में धूलभरी आंधी, तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Delhi Weather News: दिल्ली का मौसम शुक्रवार को करवट ले सकता है। मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में धूलभरी आंधी, तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग (IMD) ने ट्वीट किया- दिल्ली-एनसीआर (गुड़गांव, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा) में तूफान/धूलभरी आंधी के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान 40-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Free Demat Account Open

बारिश और हवाओं से गिरेगा पारा

राजधानी में तेज हवाओं औऱ बारिश के असर से तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मार्च का महीना 122 साल में सबसे ज्यादा तपिश वाला रहा था। जिसने 2004 के औसत अधिकतम तापमान 30.67 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड तोड़ा था।

गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ी बिजली खपत

राजधानी में 19 अप्रैल को बिजली की खपत 5735 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो कि अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है। 1 अप्रैल 2022 के बाद बिजली खपत में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि मार्च महीने में खपत 42 फीसदी बढ़ गई थी। बता दें कि 2021 और 2020 को छोड़ दें तो कभी अप्रैल महीने में दिल्ली में बिजली की खपत 5000 मेगावॉट से ज्यादा नहीं रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close