photo galleryखेल(Sport)दिल्ली-NCR
Trending
Delhi Police: “75वां स्थापना सप्ताह ” के अवसर पर द्वारका ज़िला पुलिस द्वारा किया गया साइकिल रैली का आयोजन
रैली सुबह सवा सात बजे शुरू हुई। रैली में लगभग 300 लोगों ने खूब जोश और खरोश के साथ इसमें भाग लिया। और प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

“75वां स्थापना सप्ताह” के मौके पर द्वारका पुलिस द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। इसमें जिले के कई आला अधिकारी, पुरुष व महिला पुलिसकर्मी समेत छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया। यह रैली द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय से शुरू होकर वेगास मॉल होते हुए फिर जिला पुलिस मुख्यालय वापस आकर सम्पन्न हुई।

एडिशनल डीसीपी-। ने फ्लैग ऑफ करते हुए इस रैली की शुरुआत की। इसका नेतृत्व द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी-I द्वारा किया गया। इनके साथ एडिशनल डीसीपी- II ने भी भाग लिया। रैली संपन्न होने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन करने में द्वारका पुलिस का सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों को एडिशनल डीसीपी-। व एडिशनल डीसीपी-II ने धन्यवाद किया।


यह रैली सुबह सवा सात बजे शुरू हुई। रैली में लगभग 300 लोगों ने खूब जोश और खरोश के साथ इसमें भाग लिया। और प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस खबर से सम्बंधित Video देखने के लिए कृपया इस Link पर क्लिक करें:- https://youtu.be/Z1YtrxcbCDY