photo galleryब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)राज्य (State)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

दिल्ली पुलिस ने गुलाब का फूल और मास्क बाँटकर लोगो से अपील की

कोविड -19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने के लिए शिक्षित किया गया।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

जहाँ डॉक्टर कोरोना महामारी की चपेट में आए मरीजों को बचाने में हर संम्भव उपचार करने में लगे हैं कि किसी तरह से लोगों को बचा लिया जाए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के लिए भी कोई कम चुनौतीपूर्ण नहीं है ये समय। पुलिस भी नए से नए तरिके निकाल ही लेती है लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं को समझाने के जैसे कोरोना की पहली लहर में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में रावण और कंस की वेशभूषा धारण किए हुए कलाकारों को गलियों और बाजारों में अपनी खुली जीपों में घुमा कर लोगों को बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया था। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के चलते आज दिल्ली पुलिस ने आज दिल्ली मैं विभ्भिन क्षेत्रों में लोगों को लाल गुलाब एवं मास्क बाँट कर शिक्षित करने का एक अनूठी पहल की।
इसी के चलते लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं की विभिन्न श्रेणियों को शिक्षित करने के लिए पुलिस स्टेशन इंदिरा गाँधी हवाई अड्डा, ने लोगों को लाल गुलाब के साथ लाल गुलाब/मास्क प्रदान करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था और उन्हें एक साथ, कोविड -19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने के लिए शिक्षित किया गया।
अब देखते हैं नज़ारा दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के आस पास का :-
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के आस पास इन जनाब को गुलाब का फूल देने के बाद उन्हें शपद दिलाई गई कि मैं नियमों का पालन करते हुए बेवज़ह घर से बाहर नहीं निकलूंगा।
और ये नज़ारा दिल्ली के सागरपुर का :-
पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके की गांधी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगो को मास्क बांटे और गुलाब का फूल देकर लोगो से मास्क लगाने की अपील किया।

 

Related Articles

Back to top button
Close