Delhi Fire Tragedy: अब तक 6 मृतकों की पहचान, 50 से अधिक अब भी लापता
सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान मृतकों को 10 लाख रु., घायलों को 50 हजार रु. का मुआवजा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रनार देर रात भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जल गए। फायर डिपार्टमेंट के संभागीय अधिकारी सत्यपाल भारद्वाज ने बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में भड़की आग अब पूरी तरह काबू में आ चुकी है। पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने कहा की मुंडका के पास जो आग लगी है यह काफी भीषण आग थी जिस पर काबु पा लिया गया है। लगातार राहत कार्य जारी है। इमारत के पास फायर एनओसी नहीं था जो की एमसीडी से मिलता है। सारी की सारी इमारत अवैध थी । 27 में से केवल 6 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। व 50 से ज्यादा लोग लापता है। Read More: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण हादसा, 27 लोग जिंदा जले
सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल घटना स्थल पर पहुंचे व पीढ़ितों के परिजनों से मुलाकात करते हुए घोषणा की मृतकों के परिजनो को 10 लाख रु. व घायलो को 50 हजार रु. मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा।
मुंडका स्थित इमारत में लगी आग का हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने खुद मौक़े पर पहुँचकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
हादसे की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हज़ार का मुआवज़ा दिया जाएगा। pic.twitter.com/tYIMas91sJ
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 14, 2022
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कंपनी के दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं बिल्डिंग का मालिक अभी भी फरार है।