क्राइम (Crime)दिल्ली-NCRदेश (National)

Delhi Fire Tragedy: अब तक 6 मृतकों की पहचान, 50 से अधिक अब भी लापता

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान मृतकों को 10 लाख रु., घायलों को 50 हजार रु. का मुआवजा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रनार देर रात  भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जल गए। फायर डिपार्टमेंट के संभागीय अधिकारी सत्यपाल भारद्वाज ने बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में भड़की आग अब पूरी तरह काबू में आ चुकी है। पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने कहा की मुंडका के पास जो आग लगी है यह काफी भीषण आग थी जिस पर काबु पा लिया गया है। लगातार राहत कार्य जारी है।   इमारत के पास फायर एनओसी नहीं था जो की एमसीडी से मिलता है। सारी की सारी इमारत अवैध थी । 27 में से केवल 6 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। व 50 से ज्यादा लोग लापता है। Read More:  मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण हादसा, 27 लोग जिंदा जले

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान 

अरविंद केजरीवाल घटना स्थल पर पहुंचे व पीढ़ितों के परिजनों से मुलाकात करते हुए घोषणा की मृतकों के परिजनो को 10 लाख रु. व घायलो को 50 हजार रु. मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा।

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कंपनी के दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं बिल्डिंग का मालिक अभी भी फरार है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close