photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसिटी टुडे /आजकल

दिल्ली भाजपा की झुग्गी सम्मान यात्रा

जहाँ एक ओर झुग्गीवासी दिल्ली के विकास का पहिया चलाने के लिये मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर अपने परिवारों को स्वास्थ एवं शिक्षा दिलवाने के लिये भी संघर्ष करते हैं-रमेश बिधूड़ी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की झुग्गी सम्मान यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव के रूप में बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में पहुँची जहाँ उन्हांने सोनिया कैम्प समालखा एवं इन्द्र कैम्प महिपालपुर की झुग्गी बस्तियों में जन संवाद कर स्थानीय समस्याओं को समझा। आदेश गुप्ता ने महरौली जिला भाजपा अध्यक्ष जगमोहन महलावत को स्थानीय समस्याओं के समाधान में सहयोग के लिये झुग्गी प्रधानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति बनाने का निर्देश दिया।
आज की यात्रा के अंत में आयोजित सभा में आदेश गुप्ता एवं सांसद रमेश बिधूड़ी ने 10 परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 05 परिवारों को सुनिधि रोज़गार ऋण उपलब्ध कराए और लगभग 1000 वरिष्ठ झुग्गीवासी महिलाओं को अभिनंदन पत्र एवं साड़ियाँ भेंट की।
झुग्गी सम्मान यात्रा संयोजक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत, प्रदेश प्रवक्ता सत्त प्रकाश राणा,  विक्रम बिधूड़ी, बृजेश राय एवं शुभेन्द्रु शेखर अवस्थी, झुग्गी सैल अध्यक्ष सुशील चौहान, दक्षिण निगम में नेता सदन इन्द्रजीत सहरावत, निगम पार्षद भूपेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती सुषमा रविन्द्र गोदारा एवं पूर्व पार्षद सखी सत्यवान राणा सहित सभी आपेक्षित कार्यकर्ता आज की झुग्गी सम्मान यात्रा में सम्मलित हुऐ।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जहाँ एक ओर झुग्गीवासी दिल्ली का विकास का पहिया चलाने के लियें मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर अपने परिवारों को स्वास्थ एवं शिक्षा दिलवाने के लियें भी संघर्ष करते हैं। आदेश गुप्ता एवं रमेश बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली में लागू ना करने के लिये केजरीवाल सरकार की भर्त्सना की और तुरंत लागू करने की मांग की।
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇
1. श्री श्याम बाबा की विशाल रथ यात्रा एवं निशान यात्रा https://dainikindia24x7.com/huge-rath-yatra-and-nishan-yatra-of-shree-shyam-baba/
2. ये क्या ! बिना चालक के चल पड़ी मेट्रो https://dainikindia24x7.com/what-is-it-metro-started-running-without-driver/
3. जनता के बीच जिसकी छवि साफ, उसकी टिकट कन्फर्म https://dainikindia24x7.com/whose-image-is-clear-among-the-public-his-ticket-is-confirmed/
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close