दिल्ली-NCRदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)

Daler Mehndi Song: पॉप स्टार दलेर मेहंदी का 27 साल पुराना गाना बोलो तारा रा रा आज भी है एकदम फ्रेश और मशहूर

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पॉप स्टार दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) की आवाज लोगों के दिलों पर राज करती है. उनके पुराने गाने भी लोगों के मन में फ्रेशनेस ले आते हैं. बता दें कि अभी हाल ही में दलेर मेहंदी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे मनमौजी अंदाज में उछलते कूदते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे अपना सबसे प्रसिद्ध और पुराना गाना बोलो तारा रा रा (Bolo ta ra ra ) गाना गा रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है।

ये गाना भले ही पुराना हो लेकिन आज भी पार्टियों, शादियों या महफिलों की शान बना हुआ है. इस गाने को दलेर मेहंदी के बेहतरीन गानों में से एक मानते हैं. यह गाना इतना लोकप्रिय है कि 27 वर्षों के बाद भी लोग इसके बोल पर थरकते हुए नजर आते हैं. इसका म्यूजिक ऊर्जा भरने वाला और उत्साही है. ये गाना केवल भारतीयों में ही फेमस नहीं है बल्कि कोरियाई और अमेरिकी लोग भी इस गाने के बोल पर रोजाना रील बनाकर साझा करते हैं।

वीडियो को साझा करते हुए दलेर मेहंदी कहते हैं कि 27 साल पुराना गाना आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है। हालांकि अब यह गाना बहुत ही मशहूर और लोगों ने बड़ा दिया है। इससे अलग दलेर मेहंदी स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए कहते हैं कि किसी के दिल पर राज तभी किया जा सकता है जब स्वास्थ्य बेहतर हो ऐसे में वे रोज कूदते हैं और कैलरी बंद करते हैं। साथ ही अपने फैंस और चाहने वालों को भी ऐसा करने की गुजारिश करते हैं। इससे अलग दलेर मेहंदी खुद को और अपनी आवाज को फ्रेश रखने के लिए व्यायाम भी करते हैं, यह बात भी दलेर मेहंदी ने अपनी वीडियो के माध्यम से बताई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close