खेल(Sport)

CSK VS RCB: रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी, स्कोर 215-4

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL2022: मुम्बई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले जा टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली पारी में 215-4 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नही रही । शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन रॉबिन ने छोर संभाल कर रखा।पारी के अंत मे हसारँगा की गेंद पर रॉबिन उथप्पा का विकेट गवा बैठे। उन्होंने 50 गेंदों में 88 रन बनाए । रॉबिन उथप्पा ने पारी के दौरान 9 छक्के व 4 चौके जड़े। रविंद्र जड़ेजा पहली गेंद पर आउट हुए।

शिवम दुबे महत्वपूर्ण 46 गेंदों पर 94 रन बनाए जिसमें 8 छक्के व 5 चौके लगाए। Read More: महंगाई के चलते खराब गुणवत्ता वाले तेल के उपयोग के लिए मजबूर हुए लोग, सर्वे में खुलासा

गेंदबाज रहे बेबस

अरसीबी की टीम के सारे गेंदबाज बेअसर रहें। पिछले सीजन पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल से काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन वे उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए। मोहम्मद सिराज भी बेअसर रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close