काम की खबर (Utility News)हेल्थ/फूड
Trending

Covid-19: फिर तेज हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 3,805 नए केस

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 3,805 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 22 लोगों की जान गई। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 3,168 कोरोना से उबरे।

open demat account

3,168 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद रिकवरी का आंकड़ा 4,25,54,416 तक पहुंच गया।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,87,544 टेस्ट किए गए।  जिसके बाद कुल परीक्षण का आकंड़ा भी 84.03 करोड़ तक पहुंच चुका है। देश भर में  टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 190.00 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए  जा चुके है।

6 मई की रिपोर्ट में 3,545 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी। अब एक्टिव केसेज 20,303 हो गए हैं।  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।  पिछले कुछ दिनों से देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा होता देखा जा रहा है। Read More: एयरटेल का नया प्री-पेड प्लान, अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री, जानें और भी डिटेल्स

6 मई की रिपोर्ट में 3,545 नए मामले सामने आए थे।  इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी।अब एक्टिव केसेज 20,303 हो गए हैं।  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है।पिछले कुछ दिनों से देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close