Corona updates: संक्रमण दर 1% से नीचे आई, 24 घंटे में साढ़े 5 हजार से ज्यादा नए मरीज़ मिले
संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे आ गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर एक प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.06 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,554 नए मामले मिले हैं, 223 लोगों की मौत हूई है और सक्रिय मामलों में 6,792 की गिरावट आई है। 223 में से 168 मौतें अकेले केरल से हैं।
चिंता की बात ये है कि मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के कारण 180 लोगों की जान गई थी। भारत में अब तक कोरोना से 514,246 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले 85,680 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है। 178 करोड़ के करीब पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 177.91 करोड़ से अधिक डोज लगा दी गई हैं। इनमें 96.62 करोड़ पहली, 79.38 करोड़ दूसरी और 1.90 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं। Read More:शाहिद कपूर की बहन सनाह और मयंक की शादी, देखिए मेहंदी-संगीत और चूड़ा सेरेमनी की PHOTOS
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4,29,38,599 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14,123 लोग रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केस घटकर 85,680 हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 4,23,38,673 लोग ठीक भी हो चुके हैं।भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।