Delhi Corona Update: आखिरकार 6 दिन बाद कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, लेकिन खतरा अभी टला नहीं
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना ने दोबारा दस्तक दी है। जिससे दिल्लीवासियों में फिर से खौफ आ रहा है। हालांकि आज दिल्लीवासियों के लिए की खुशी की खबर है। कोरोना संक्रमण दर जो पिछले सप्ताह 7 से अधिक थी । वह घटकर 4.64 प्रतिशत रह गई है। दैनिक कोविड संक्रमण रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताह में 1000 कोरोना के मामलें थे। वहीं थोड़े ही बढ़कर 1204 हो चुके है।
लेकिन खतरा अभी टला नहीं
लगातार कोरोना की वापसी पर लगातार चर्चा जारी है। इस सप्ताह कोरोना संक्रमण दर में कमी देखी गई है। लेकिन ऑमीक्रोन का XE वेरिएंट और भी खतरनाक है। जिसमें तेजी से फैलने की क्षमता है। व नागरिकों और सरकार के नाक में दम कर सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी।स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है। Read More: साउथ के सुपरस्टार धनुष का हॉलीवुड जलवा, डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लूक जारी
गौरतलब है कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने मंगलवार को 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। औषधि महानियंत्रक ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है।