Hero Splendor: आम आदमी की पहली पसंद स्प्लेंडर बाइक हुई महंगी, जानिए नई कीमतें
स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य मोटरसाइकिलें भी महंगी हो गई हैं।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. Hero MotoCorp ने अपनी लोकप्रिय Splendor (स्प्लेंडर) सीरीज की मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। स्प्लेंडर सीरीज अब 500 रुपये से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य मोटरसाइकिलें भी महंगी हो गई हैं।
स्प्लेंडर सीरीज की बाइक की नई एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट
वैरिएंट्स नई कीमत (रुपये) पुरानी कीमत (रुपये)
Splendor Plus 69,380 68,590
Splendor Plus i3S 70,700 69,790
Splendor Plus i3S Matte Shield Gold 71,700 70,790
Splendor Plus 100 Million बंद
Super Splendor Drum बंद
Super Splendor Disc बंद
2022 Super Splendor Drum 75,700 74,700
2022 Super Splendor Disc 79,600 78,600
बंद किए कुछ मॉडल्स
कीमतों में मामूली बढ़ोतरी के अलावा, कंपनी ने पहले बेचे गए कुछ वैरिएंट्स को भी लाइनअप से बंद कर दिया है। हीरो ने सुपर स्प्लेंडर के पुराने वर्जन और मोटरसाइकिल के 100 मिलियन एडिशन को हटा दिया है। Read More: दिल्ली के सरकारी कर्मियों को EV खरीदना जरूरी, केजरीवाल सरकार सैलेरी से कटेगी EMI
इंजन और पावर
बाइक में बीएस6 मानक वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 10.72 bhp का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,000 rpm पर 7.91 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।