ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)हेल्थ/फूड

CM: हम नहीं चाहते कि आपके घर कोरोना आये

हमें जिम्मेदार बनना है डरना नहीं है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है जो कुछ महीने पहले हमने GRAP ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) प्लान बनाया था, इस प्रावधान को दिल्ली में लागू किया जा रहा। इसके तहत कोरोनावायरस से सख्ती से निपटा जा सके।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना से निपटने के लिए प्रतिबंधों को और सख्त किया जा रहा है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने औपचारिक आदेश जारी किया है. DDMA के आदेश के अनुसार अब दिल्ली में बहुत से प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगेगा. हालांकि, इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी और निर्माण कार्य जारी रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
दिल्ली में शॉपिंग काम्प्लेक्स और मॉल में ऑड ईवन नियम के तहत गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
दिल्ली के रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक, वहीं बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक।
दिल्ली के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बन्द रहेंगे। बैंक्विट हॉल,ऑडिटोरियम बन्द रहेंगे. दिल्ली के होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बन्द रहेंगे।
दिल्ली में बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे।
दिल्ली में स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.आउटडोर योग की अनुमति रहेगी.पब्लिक पार्क खुले रहेंगे।
दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद हो जाएंगे हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे।
दिल्ली के प्राइवेट दफ़्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।
दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही रहेगी।
एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसें बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी। ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति होगी।
दिल्ली में शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
दिल्ली के धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
दिल्ली में सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी करने पर प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली में साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक दिन ही खुलेगा। इसमें भी शर्त यह होगी कि 50 प्रतिशत दुकानदारों को अपनी दुकानें संचालित करने की अनुमति होगी।
कोरोना के नए मामलों के साथ ही दिल्ली में करोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण बढ़ना एक चिंताजनक बात है। दिल्ली में पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक रही है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1289 हो गई है, जिनमें से 266 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से तभी बचाव हो सकता जब सावधानी और सतर्कता के साथ नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
–ओम कुमार
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇
गांधी दर्शन में देश का समग्र विकास निहित है-ज्ञानेन्द्र रावतhttps://dainikindia24x7.com/the-holistic-development-of-the-country-lies-in-gandhis-philosophy-gyanendra-rawat/
बहुगुणा जी को भारत रत्न दिया जाना राष्ट्र और पर्यावरण जगत का सम्मान होगाhttps://dainikindia24x7.com/bharat-ratna-to-bahuguna-ji-will-be-an-honor-of-the-nation-and-the-environment/
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close