दिल्ली-NCRबहुत खूबराजनीति

स्वच्छता ही पीएम मोदी के विकसित दिल्ली के सपने की नींव: सिरसा

रिंग रोड पर चला मेगा स्वच्छता अभियान, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने संभाली कमान

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड चौक पर आज बड़े स्तर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सामाजिक सेवा और जनकल्याण योजनाओं के आरंभ के साथ मनाने के लिए चलाया जा रहा है।

नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर चलाई झाड़ू

अभियान के दौरान मंत्री सिरसा ने स्थानीय नागरिकों, आरडब्ल्यूए सदस्यों और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई और कचरा उठाया। इसका उद्देश्य रिंग रोड को स्वच्छ, आकर्षक और धूल-मिट्टी रहित बनाना था।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा,

“आज पूरी दिल्ली सफाई के लिए सड़कों पर उतरी है। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन और सेवा पखवाड़ा की भावना के साथ हम रिंग रोड को साफ कर रहे हैं। हर विधायक, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री जी झाड़ू लेकर सेवा में जुटे हैं, ताकि हमारी राजधानी चमक सके।”

“स्वच्छता ही विकसित दिल्ली की नींव”

मंत्री सिरसा ने कहा कि स्वच्छता ही पीएम मोदी जी के विकसित दिल्ली के सपने की आधारशिला है।
उन्होंने कहा,

“जब दिल्ली की सड़कें साफ होंगी, लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे, तभी दिल्ली विकसित होगी। हमने संकल्प लिया है कि इस दिशा में लगातार कार्य करेंगे जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए।”

स्थानीय नागरिकों से संवाद

अभियान के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने कचरा संग्रहण की समयबद्धता और मुख्य सड़कों पर धूल कम करने जैसे मुद्दों पर सुझाव लिए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और मार्केट एसोसिएशनों के सहयोग से जल्द किया जाएगा।

“यह असली जनसेवा है—जब नागरिक और सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। हमारा लक्ष्य है कि रिंग रोड हर दिन साफ रहे, न कि केवल विशेष अभियानों के दौरान ही।”

जीएसटी 2.0 सुधार पर भी बोले मंत्री

कार्यक्रम के अंत में सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए जीएसटी 2.0 सुधार को मध्यम वर्ग के लिए बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा,

“यह ऐतिहासिक सुधार मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाएगा, त्योहारी मांग को गति देगा और जीडीपी को मजबूती प्रदान करेगा। देशभर में इसकी सराहना हो रही है।”

राजधानी में एक साथ कई हिस्सों में सफाई

यह मेगा अभियान रिंग रोड के विभिन्न हिस्सों में एक साथ चलाया गया, जिसमें मंत्री, विधायक, पार्षद और एमसीडी कमिश्नर भी शामिल हुए। इस सामूहिक प्रयास का मकसद दिल्ली की छवि को और बेहतर बनाना तथा नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देना था।

 
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
🌟 Stay Updated with Dainik India 24×7!

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!

👉 Follow us for real-time updates:

Join our community and stay informed!
Tags

Related Articles

Back to top button
Close