दुनिया (International)देश (National)राजनीति
छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे प्रेरणास्रोत हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी संदेश: 'सपने विराट होंगे, संकल्प विराट होंगे'

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
बीजेपी के स्टार नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है वह अभूतपूर्व है। इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं। आज दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही है। भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है और यह संकल्प है ‘विकसित भारत’ का है”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता है और ना ही देश अब छोटे संकल्प ले सकता है। सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. हमारा सपना भी है और हम सब का संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है। इसमें अगले 5 वर्षों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। अगले 5 सालों में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है। अगले 5 सालों में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है। इन सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहली शर्त है सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि “आज विपक्ष के नेता भी ‘अगली बार मोदी सरकार’ बोल रहे हैं और ‘अगली बार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं। एनडीए को 400 पार करने के लिए भाजपा को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा। आज पूरा देश मानता है कि 10 साल का उनका कार्यकाल आरोप मुक्त रहा है।”
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि “25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलना कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। पूरा देश मानता है कि हमने देश को महाघोटाले और आतंकी हमलों से मुक्ति दिलाई है। गरीब और मध्यम श्रेणी के लोगों का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे प्रेरणास्रोत हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “मैं भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। अगर मैं अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते। मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं. देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपने व संकल्प ही ‘मोदी का संकल्प’ है। इसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। विकसित भारत के संकल्प से जुड़े सुझावों के लिए हम डेढ़ साल से चुपचाप काम कर रहे हैं।आपको जानकर खुशी होगी कि अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत के रोडमैप और नीतियों के लिए अपने विचार रखे हैं। इन 15 लाख में से आधे से ज्यादा वो लोग हैं जिनकी उम्र 35 से कम है। इस युवा सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बोलते हुए कहा “10 वर्षों में हमने जो हासिल किया वह एक पड़ाव मात्र है। मंजिल तक पहुंचाने का एक नया विश्वास है। हमें अभी देश के लिए और कोटि-कोटि भारतीयों के लिए और हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है। इसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी है। हमे गर्व है कि हम बीजेपी की ऐसी संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें मंत्रालय में रिकॉर्ड OBC प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाता है। हमारी सरकार सबके लिए है। सबका साथ, सबका विकास हमारे काम से ही झलकता है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कहा कि “भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं। आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है। जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट भी भाजपा को ही मिलेगी।”
-ओम कुमार
क्या आप बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में और पढ़ना चाहेंगे… तो यहां Click https://dainikindia24x7.com/modi-government-developed-the-country-congress-did-appeasement-politics-amit-shah-16393-2/ करें। और आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।