खेल(Sport)
Trending

CSK VS RCB: माही मैजिक से हार के पंजे से बचना चाहेगी चेन्नई, बेंगलूरू के खिलाफ जबरदस्त है रिकॉर्ड

अब तक चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें 28 बार आईपीएल  में एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL 2022: चार बार की आईपीएल खिताब विजेता टीम चेन्नई सूपर किंग्स इस सीज़न में अंतिम पायदान पर है। इस सीज़न खाता भी नहीं खोल पाई चेन्नई के पास जीत का आगाज करने का सुनहरा मौका है। आज मुम्बई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चेलेंजर्स बेंगलूरू से है। आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमें 28 बार आमने सामने 
अब तक चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें 28 बार आईपीएल  में एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं।18 बार चेन्नई और 9 बार बेंगलुरु ने बाजी मारी है। एक मुकाबला बगैर किसी परिणाम के समाप्त हो गया।

धोनी का भाग्य बचाएगा चेन्नई की लाज

29 पारियों में चेन्नई की ओर से बैंगलुरू के खिलाफ सबसे ज्यादा धोनी ने 836 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 छक्के निकले हैं। आज के मैच में भी चेन्नई माही मैजिक की उम्मीद करेगी। आईपीएल करियर के 4,000 रन पूरे करने से अंबाती रायडू केवल 2 रन दूर हैं। इस मौके को रायडू बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे।चैन्नई की ओर से बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन कप्तान जडेजा का रहा है, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। आज भी वह उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। Read More: रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुल जाने से पर्यटक की मौत

कोहली आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने से केवल 52 रन पीछे हैं। आज कोहली एक विराट पारी खेलकर यह आंकड़ा छू सकते हैं। दिनेश कार्तिक टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे करने से केवल दो सिक्स दूर हैं। आज चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर कार्तिक यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close