खेल(Sport)
Trending

LSG vs CSK: अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगीं दोनों टीम, देखिए क्या होगी Playing 11

इस धाकड़ खिलाड़ी की इंट्री से चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

LSG vs CSK: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 7 वा. मुकबला खेला जाना है, यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और रविंद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (brabourne stadium mumbai) में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। चेन्नई-लखनऊ का इस सीजन में यह दूसरा मैच है।
लखनऊ अपना पहला मैच हार गई थी और अब वह इस मैच में जीत की फिराक में होगी। लखनऊ को गुजरात टाइटंस ने धूल चटाई थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के ओपनिंग मुकाबले में ही केकेआर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, केकेआर की नजर भी जीत के सिलसिले को जारी रखने पर होगी।  Read More.Govt Jobs: 12वीं पास के लिए असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर की वैकेंसी निकली, 40000 रू. तक मिलेगा वेतन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ बदलाव होंगे क्योंकि अब टीम के धाकड़ खिलाड़ी भारत में  क्वारंटीन पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं उसका नाम है मोइन अली। इनकी एंट्री से मिशेल सेंटनर को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता हैं। मोइन के अलावा कॉन्वे, ब्रावो और मिल्स सीएसके के अन्य तीन खिलाड़ी वापस आ सकते हैं।csk

लखनऊ सुपर जाइंट्स Playing 11

  1.  केएल राहुल (कप्तान),
  2.  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),
  3.  एविन लुईस,
  4.  मनीष पांडे,
  5.  दीपक हुड्डा,
  6.  कुणाल पांड्या,
  7.  मोहसिन खान,
  8.  आयुष बडोनी,
  9.  दुष्मंथा चमीरा,
  10.  रवि बिश्नोई,
  11. अवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स Playing 11 

  1.  रुतुराज गायकवाड़
  2.  डेवोन कॉनवे,
  3.  मोईन अली,
  4.  रॉबिन उथप्पा,
  5.  अंबाती रायुडू,
  6.  रवींद्र जडेजा (कप्तान),
  7.  शिवम दुबे,
  8. एमएस धोनी (विकेटकीपर),
  9. ड्वेन ब्रावो,
  10. एडम मिल्ने,
  11. तुषार देशपांडे
Tags

Related Articles

Back to top button
Close