शिक्षा/रोजगार (Education/Job)

CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित,यहां चेक करें अपना Result

सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 2022 घोषित हो चुका है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटस cgbse.nic.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली:सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 2022 घोषित हो चुका है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटस cgbse.nic.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही टॉपर्स की सूची भी सामने आ जाएगी। इसके तहत 10वीं में सुमन पटेल और सोनाली बाला ने संयुक्त रूप से टॉप किया । इस साल रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 फीसदी के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।

https://bit.ly/3IUw56o

वहीं,छह छात्रों ने 98.17 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इनमें आशिफा शाह,राजनांदगांव की दामिनी वर्मा,बिलासपुर की जय प्रकाश,रायगढ़ की मुस्कान अग्रवाल,कांकेर की काहेफ अंजुम और कमलेश सरकार शामिल हैं। वहीं 12वीं में रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है।

साल 2021 में कैंसिल हो गए थे एग्जाम

साल 2021 में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कैंसिल हुए एग्जाम से पहले आयोजित हुई इन बोर्ड परीक्षाओं में हाईसकूल और इंटर दोनों कक्षाओं में स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं 12वीं क्लास में तिकेश वैष्णव ने टॉप किया था। 12वीं में वैष्णव ने 97.80 फीसदी नंबर हासिल किए थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close