7th Pay Commission: जल्द मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी!, केंद्र सरकार कर सकती है DA बढ़ाने का ऐलान
सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA मिल रहा अभी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारीयों को केंद्र सरकार जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3 प्रतिशत की वृध्दि हो सकती है। जल्द ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारीयों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनधारीयों को लाभ मिलेगा।
जल्द हो सकता है ऐलान
16 मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाने पर फैसला हो सकता है। मोदी सरकार 16 मार्च को DA बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेशन होता है। अभी चुनाव की आचार संहिता के कारण सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान नहीं कर रही है। 10 मार्च को चुनावों का नतीजा आना है जिसके बाद आचार संहिता के नियम खत्म हो जाएंगे। इसके बाद जल्द ही सरकार ऐलान कर सकती है। Read More: 20 लाख से ज्यादा लोग पलायन को मजबूर, दुसरे विश्व युध्द के बाद यूरोप में सबसे बड़ा पलायन
अभी DA इतना है
अभी सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA मिलता है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये और न्यूनतम 6480 रुपये तक की वृध्दि हो सकती है। कर्मचारियों का डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। AICPI (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है। ये आंकडें बता रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ेगा।
18,000 बेसिक वेतन पर 6120 रुपये बढ़ेगा DA
अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है। नया डीए (34%) होने पर 6120 रुपये प्रति माह मिलेगा। अभी डीए (31%) पर 5580 रुपये मिल रहे हैं। आपका मासिक वेतन में 540 रुपये प्रति महीना मिलेगा। यानी सालान आपको 6,480 रुपये मिलेगा।