काम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending

Good News: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 3% की बढ़ोत्तरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया 

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

DA Hike: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए एक अच्छी खबर है, मोदी सरकार (Central Govt) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में तीन फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union cabinet) की आज हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 31 फीसदी से 3 फीसदी बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। यह 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। इससे करीब 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होने वाला है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर हर साल 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ और बढ़ेगा। Read More.Fuel Price Hike: आज भी 85 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजधानी सहित कई शहरों 100 के पार

किसे कितना होगा फायदा

डीए में बढ़ोतरी से अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता 6120 रुपये हो जाएगा। इसी तरह अधिकतम सैलरी स्लैब वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19346 रुपये प्रति माह हो जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अभी तक अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया है। कर्मचारी दल लंबे समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं। इससे करीब 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होने वाला है।

साल दो बार होती है बढ़ोतरी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक हर साल में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है। ये बढ़ोतरी 6 माह आधार पर की जाती है। इस बार की बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से 30 जनू 2022 तक के लिए लागू होगी।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close