CBSE 10th Result 2021: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट्स के चेहरे पर लोटी खुशी की लहर…

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के परिणाम के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नें दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शुक्रवार ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसके बाद से ही सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने स्पष्ट किया था, कि 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड को 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इस बार इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। पिछले साल 18 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 91.46 फीसदी छात्र पास हुए थे।
खबर लिखे जाने तक शाहदरा के एक विद्यालय से ये जानकारी प्राप्त हुई आपसे साँझा कर रहे हैं। :-
शाहदरा शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लाॅवर्स प.सी.सै.विद्यालय के 341 छात्र – छात्राओं ने वर्ष 2020 – 21 के सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 17 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रौशन किया है। साथ ही गुरकीरत कौर (97.4%), हर्षुल मित्तल (97.2%) तथा आकांक्षा शर्मा (96.8%) अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष की परीक्षा में हर्षुल मित्तल ने संस्कृत में 100 अंक, दृष्टि कंसल सामाजिक विज्ञान में 100 अंक, शिवांगी वर्मा तथा अभिषेक भाटी ने आई.टी. में 100 अंक प्राप्त किये है। यह भी ध्यातव्य है कि 95% से अधिक अंक 17 छाात्रों ने प्राप्त किया है। इस वर्ष की परीक्षा में विद्यालय का यह उत्तमोत्तम परिणाम न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि अभिवावकों के लिए भी गौरवान्वित होने का विषय है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सी. एम. पटेल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
👈ये हैं नई दिल्ली स्तिथ फेथ अकादमी विद्यालय के विद्यार्थी लक्ष मूलचंदानी जिसने 89 % अंक प्राप्त किए।