क्राइम (Crime)दिल्ली-NCRब्रेकिंग न्यूज़
Trending

New Delhi: AAP पार्षद 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की है करीबी

पार्षद के दफ्तर के बाहर रेहड़ी लगाता है बिचौलिया, वही घूस का पैसा गीता रावत तक पहुंचाता था

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वेस्ट विनोद नगर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की करीबी हैं। आरोप है कि वार्ड संख्या 10ई की पार्षद गीता रावत ने पीड़ित से मकान की छत बनवाने के एवज में 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी। गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के जरिए जाती थी।

Free Demat Account Open

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, आप पार्षद गीता रावत को 20 हजार की रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली से पकड़ा है। पीड़ित ने गीता के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से की थी, जिसके बाद सीबीआई ने ट्रेप लगाकर पहले एक बिचौलिए बिलाल सनाउल्लाह को गिरफ्तार किया, पीड़ित ने उसे 20 हजार रुपए दिए थे। ये बिचौलिया पार्षद के दफ्तर के बाहर एक रेहड़ी लगाता है। वह घूस का पैसा गीता रावत तक पहुंचाता है।

CBI AAP

अब कोर्ट में पेश किए जाएंगे घूसखोर
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद जांच एजेंसी सनाउल्लाह और पार्षद गीता रावत को अपने साथ सीबीआई के दिल्ली ऑफिस ले गई। अब दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि गीता रावत का वार्ड मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में आता है। गीता रावत को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के करीबी नेताओं में से एक माना जाता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close