Delhi Building Collapse: राजधानी में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 5 के मलबे में दबे होने की आशंका
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. राजधानी के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत धराशाई हो गई। बिल्डिंग गिरने की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में 5 मजदूरों के मलबे में दबे होने की खबर है।
इमारत जमींदोज होने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारी गोवर्धन बैरवा ने बताया कि मलबे से दो शव को बरामद किया गया है। चार से पांच मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। Read More: बच्चों के सामने गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी ने काबूला जुर्म
बिल्डिंग के धराशायी होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर जमा मलबे को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है।