ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)युवागिरी
Trending

Boult AirBass ENCore X ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, फीचर और कीमत जान हो जाएंगे हैरान 

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. AirBass ENCore X  की बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से 8 अप्रैल से होगी। लेकिन ऑफलाइन आपके नजदीकी boult store पर उपलब्ध है।

Boult AirBass ENCore X के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है जिसके साथ Pro+ कॉलिंग भी मिलेगा। इस ईयरबड्स के साथ क्वॉड माइक सेटअप है। Boult AirBass ENCore X के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है

।Boult AirBass ENCore X की बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा है। ENCore X में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। Boult AirBass ENCore X की बैटरी को लेकर दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक मिलेगा। AirBass ENCore X की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से 8 अप्रैल से होगी। Read More: आज फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी, 13 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए महंगा हुआ

वाटर रेसिस्टेंट के लिए Boult AirBass ENCore X को IPX5 की रेटिंग मिली है। इस ईयरबड्स की सबसे खास बात यह है कि इसे आप मोनोपॉड और स्टीरियो मोड दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ सिलिकॉन ईयरटिप दिया गया है। इसकी बॉडी प्रीमियम प्लास्टिक की है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। टच कंट्रोल से आप वॉल्यूम एडजस्ट कर सकेंगे और ट्रैक बदल सकेंगे। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

Boult Audio ProBass ZCharge के साथ कंपनी ने शानदार बास के अलावा जबरदस्त बैटरी बैकअप का दावा किया है। Boult Audio ProBass ZCharge की बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट और इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close