Bollywood: वायरल हुआ अभिनेता मोहित मट्टू का वीडियो,1million से ज्यादा लोगो ने देखा
अभिनेता मोहित मट्टू ने डेली सीरियल "मिसेज कौशिक की पाँच बहुएं", "संस्कार" जैसै चर्चित शो में किया काम, फ़िल्म "गूगली गुम है" में दर्शको को खूब भाया अंदाज
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Bollywood: जानेमाने फ़िल्म-टीवी अभिनेता (actor) मोहित मट्टू के लिए नया साल काफी खुशियों भरा साबित हो रहा है! बता दें कि मोहित कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वही उनके पुराने हिट प्रोजेक्ट भी दर्शकों को खूब लुभा रहे है। अभिनेता मोहित मट्टू इन दिन एक और कारण से चर्चा में है। हाल है में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वीडियों को 1 मिलीयन लोगों ने देखा। अभिनेता मोहित मट्टू ने तहे दिल से अपने चाहने वालो और फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।
फिल्म “गूगली गुम है” से जीता दिल
अभिनेता मोहित मट्टू ने डेली सीरियल “मिसेज कौशिक की पाँच बहुएं”, “संस्कार” जैसै चर्चित शो में काम किया। आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म “गूगली गुम है” में दर्शको ने उन्हे काफी पसंद किया है। एक खास बातचीत में अभिनेता ने बताया की उन्होंने फिल्मों और सीरियल साथ-साथ कई बडे ब्रांड के ऐड फिल्मो में भी काम किया है।
“क्रेक्स” की कॉमेडी (comedy) ऐड viral
बता दें कि बच्चों के प्रोडक्ट “क्रेक्स” की कॉमेडी ऐड फ़िल्म इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक यानी लगभग बारह लाख दर्शको ने देखा है।क्रेक्स का यह ऐड साल 2013 में सूट किया गया था। मोहित के मुताबिक वीडियो (YouTube channel) फ़िल्म रेसिपी इंडिया के ऑफिसियल चैनल पर पोस्ट किया था।